कालें दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू उपाय हैं फायदेमंद

आजकल के समय में चेहरे से कई समस्याएं हो जाती हैं, कुछ लोगों के चेहरे पर आपने अक्सर देखा होगा की कुछ लोग पिम्पल्स, दाग-धब्बे और ड्राइनेस की वजह से परेशान रहते है. ये सभी समस्याएं आम हैं त्वचा संबंधी समस्याओं में से एक समस्या और है जब चेहरे पर काले दाग और पैच हो जाते हैं. इसका कारण त्वचा पर फंगल इन्फेक्शन होने की वजह से ऐसा होता है, ये समस्या किसी उत्पाद या फिर किसी खाने की चीज की वजह से हो जाती है। कभी कभी यह एलर्जी की वजह से भी हो जाता है. आइए जानते है इसके घरेलू उपचार के बारे में,

आलू

काले धब्बों को हल्का करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल करना फायदेमंद माना गया है। इसके लिए आलू को काटकर काले धब्बों पर रख लीजिए  इससे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. आलू को शहद के साथ मिला लें। फेसमास्क की तरह इसका इस्तेमाल करिए। आलू कद्दूकस करने के बाद 1 चम्मच शहद मिला ले.15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और साफ पानी से चेहरा धो लें.

अंडा

अंडे के सफेद भाग को त्वचा पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो इस के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. काले धब्बों को दूर करने के सप्ताह में कम से कम दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. फायदा मिलता है।

टमाटर

टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता हैं. टमाटर की प्यूरी बना लीजिए, अपनी त्वचा पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें.दाग-धब्बों को दूर करने में कारगर है.

नींबू का रस

नींबू में विटामिन सी होता है. ये त्वचा पर काले धब्बे को हल्का करने में मदद करता है. नींबू का रस के साथ शहद मिलाकर लगाए, एक बार सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. दाग-धब्बों को हटाने के लिए फायदेमंद होते है।

यह भी पढ़े:जौ का पानी पीलिया के मरीजों के लिए है फायदेमंद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल