हमारी संस्कृति में पुराने समय से ही कुछ चलती आ रही है जैसे तेल की मालिश आज भी लोगों के घरों में नवजात शिशु की तो अमालिश की ही जाती साथ ही बड़े बुजुर्गों को भी हो जाती है। ऐसा माना गया है कि अगर तेल से शरीर की जाए तो मालिश किया जाए तो इससे रक्त संचार तो बढ़ता ही है और आपने ये भी देखा होगा की वैसे तो तेल को नाभि में भी डाला जाता है तो इस परकार नाभी में तेल डालने से हमारे स्वास्थ्य को बहुत से लाभ मिलते है।आइए जानते है नाभि में तेल डालने के क्या हैं फायदे,
पेट दर्द से राहत मिलती है
जो लोग पेट दर्द की समस्या से परेशान है इनको नियमित रूप पर से तेल अपनी नाभि में लगाया जाए तो पेट दर्द की समस्या में आराम मिलता है
चेहरे को दे निखार
चेहरे के निखर के लिए आपको रोजाना नाभि में ऑलिव ऑयल डालते है तो यह आपकी त्वचा के लिए ल्भकारी होता हैं. तेल में हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो त्वचा संबंधी समस्याओं से ह्यूमन दूर रखने में मदद करते हैं और चेहरे की सूजन को भी कम करते हैं. नाभि में तेल लगाने से हमारी त्वचा नम रहती है और होंठ भी नहीं फटते है.
मानसिक तनाव
पेट को शरीर का एक अत्यंत संवेदनशील हिस्सा माना गया है. नाभि पर तेल डालने से और मालिश करने से यहां के नसों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और तनाव भी कम हो जाता हैं. यह मानसिक तनाव भी कम करता है और मन भी शांत ही महसूस करता है. नियमित रूप से नाभि पर तेल लगाकर मालिश करने से आराम का अनुभव होता है. नाभि पर तेल, मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.
जोड़ों का दर्द
नाभि से नसों में ऊर्जा का संचार होता है. नियमित रूप से नाभि में तेल में लगाने से, शरीर में ऊर्जा का प्रवाह अच्छा होता है और जोड़ों के दर्द में भी लाभ मिलता है. नाभि में तेल लगाने से ब्लड को सर्कुलेशन तो बेहतर होता ही है साथ ही जोड़ो तक पोषक तत्व पहुंच जाते हैं और दर्द से भी आराम मिलता है.
यह भी पढ़े:कमर दर्द के लिए घरेलू उपाय, आइए जानें