लिवर की सेहत बिगाड़ रहे हैं ये 5 कारण, अभी जानें और बचें

आजकल कम उम्र के युवाओं में लिवर सिरोसिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पहले यह बीमारी 50 या 60 साल के उम्रदराज लोगों में देखने को मिलती थी, लेकिन अब खराब लाइफस्टाइल और अत्यधिक शराब के सेवन ने युवाओं को भी इसकी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। लिवर की सेहत सिर्फ शराब से ही खराब नहीं होती, बल्कि अनहेल्दी खानपान और आलसी जीवनशैली भी इसके बड़े कारण हैं।

फास्ट फूड, जंक फूड और ऑयली चीजों का ज्यादा सेवन लिवर की सेहत पर बुरा असर डालता है। लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है जिसमें लिवर के टिश्यू धीरे-धीरे नष्ट हो जाते हैं और लिवर सामान्य रूप से काम करना बंद कर देता है। आइए जानते हैं किन कारणों से लिवर सिरोसिस का खतरा बढ़ जाता है।

लिवर सिरोसिस के 5 बड़े कारण:

1️⃣ ज्यादा शराब का सेवन:
लगातार और अधिक मात्रा में शराब पीना लिवर सेल्स को नुकसान पहुंचाता है और धीरे-धीरे सिरोसिस का कारण बन सकता है।

2️⃣ वायरल हेपेटाइटिस संक्रमण:
हेपेटाइटिस B और C वायरस लिवर में सूजन और डैमेज का कारण बनते हैं। समय रहते इलाज न होने पर ये सिरोसिस में बदल सकते हैं।

3️⃣ नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD):
शराब न पीने वालों में भी फैटी लिवर की समस्या हो सकती है। फैट के ज्यादा जमा होने से लिवर सिरोसिस का खतरा बढ़ जाता है।

4️⃣ ऑटोइम्यून लिवर रोग:
कुछ बीमारियों में शरीर की इम्यूनिटी खुद लिवर सेल्स पर हमला कर देती है, जिससे सिरोसिस का खतरा होता है।

5️⃣ दवाइयों और केमिकल्स का असर:
कुछ दवाइयां और केमिकल्स लंबे समय तक लेने से लिवर डैमेज हो सकता है, जिससे सिरोसिस हो सकता है।

लिवर सिरोसिस से बचाव के उपाय:

शराब का सेवन सीमित करें या पूरी तरह बंद करें।

हेपेटाइटिस B और C से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं।

संतुलित और पोषणयुक्त डाइट लें।

रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें।

बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां न लें।

नियमित हेल्थ चेकअप कराते रहें।

यह भी पढ़ें:

राशा-वेदांग की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, फैंस बोले- फिल्म में भी देखना है