अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बंगला’ लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर यह हिट जोड़ी साथ काम कर रही है, जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. अब इस फिल्म को लेकर एक नया धमाकेदार अपडेट सामने आया है.
‘भूत बंगला’ में जिशु सेनगुप्ता की एंट्री!
इस फिल्म में अब जिशु सेनगुप्ता की एंट्री हो चुकी है. मेकर्स ने उनके 48वें जन्मदिन के मौके पर इस खबर का ऑफिशियल ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म में उनका स्वागत किया. टीम ने पोस्ट में लिखा,
👉 “भूत बंगला में जिशु सेनगुप्ता का जादू देखने के लिए एक्साइटेड हूं, यह एक रोमांचक सफर होने वाला है!”
फैन्स की एक्साइटमेंट हुई डबल!
फिल्म में जिशु सेनगुप्ता की एंट्री के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हॉरर-कॉमेडी जॉनर में जिशु को देखना मजेदार होगा.
अक्षय-तब्बू की जोड़ी 25 साल बाद फिर साथ
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही ‘भूत बंगला’ इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें अक्षय कुमार और तब्बू की जोड़ी 25 साल बाद फिर से एक साथ नजर आएगी. दोनों को आखिरी बार 2000 में कल्ट क्लासिक ‘हेरा फेरी’ में देखा गया था.
फिल्म में अक्षय कुमार, तब्बू के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, मिथिला पालकर और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
अक्षय और प्रियदर्शन की सुपरहिट जोड़ी की वापसी!
इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन लंबे समय बाद फिर से साथ आ रहे हैं. इस जोड़ी ने
✔️ हेरा फेरी
✔️ गरम मसाला
✔️ भागम भाग
✔️ दे दना दन
✔️ भूल भुलैया जैसी हिट कॉमेडी फिल्में दी हैं.
यह भी पढ़ें:
गर्मी में ठंडक भी और बिजली बचत भी! जानिए AC का सही तापमान