छोटी हरड़ का सेवन से मिलते है कई औषधीय लाभ, जानिए

छोटी हरड़ एक जानी मानी औषधि है जो भारत में पुराने समय से इस्तेमाल होती चली आ रही है। छोटी  हरड़ को पेड़ से प्राप्त किया जाता हैं। इसमें बहुत से खास गुण होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते है। छोटी हरड़ का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज किया जाता है। छोटी हरड़ का इस्तेमाल त्रिफला चूर्ण बनाने में जोकि पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करता है और कई अन्य प्रकार के उत्पादों को बनाने में किया जाता है इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल लोग घरेलू उपचारों में भी करते है।

बवासीर

बवासीर की समस्या बहुत ही पीड़ादायक होती है। इसमें अगर आप हरड़ का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह बवासीर की वजह से जो दर्द उठता है उसमें भी  मदद करता है साथ ही जो रक्तस्राव होता है उसे भी रोकने में मदद करता है।

वजन घटाने में है लाभदायक

वजन घटाने के पिए भी हरड़ लाभदायक माना गया है। जो लोग दिल के रोगों से बचना चाहते है उनके लिए भी यह लाभकारी है। इसका नियमित सेवन ब्लड शुगर का लेवल को नियमित बनाए रखने में हमारी मदद करता है। हरड़ का सेवन किया जा सकता है। इसके सेवन से सिर और बदन दर्द में भी लाभ मिलता है।

पाचन तंत्र

हरड़ का सेवन नियमित रूप से पाचन तंत्र को सुधारता है। यह गैस, अपच और कब्ज की समस्याओं में दूर करने में मदद करता है। गर्म पानी में कुछ मात्रा हरड़ की लेकर इसका सेवन करने से आपको पाचन संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है।

त्वचा रोगों में प्रभावी

छोटी हरड़ में बहुत से ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबायोटिक की तरह करने की क्षमता रखते हैं। अगर किसी वजह से आपको त्वचा में रेडनेस, सूजन, या फिर कोई संक्रमण हो गया है तो छोटी हरड़ का इस्तेमाल लाभदायक होता है।

आंखों की रोशनी

आंखों के लिए भी हरड़ लाभदायक होती है, नियमित रूप से छोटी हरड़ का सेवन आपकी आंखों की रोशनी को सही बनाए रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़े:पाचन और आंखों के लिए फायदेमंद है चेरी टोमैटो का सेवन