मजेदार जोक्स: पत्नी बाजार जाके जहर लाई

पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई…
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया!
लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार पड़ गई…
पति गुस्से से बोला – 100 बार कहा है कि चीजें देख कर खरीदा करो,
अब पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ…!!!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पड़ोसन- आपकी नई बहू कैसी है…?
सास- बहुत मेहनत करती है, इतनी गर्मी में भी दिन-रात लगी रहती है,
कैंडी क्रश के 452 लेवल पर पहुंच गई है। व्हाट्सएप पर 25 ग्रुप चलाती है,
फेसबुक पर 5 हजार फ्रेंड और 10 हजार फॉलोवर हैं। 16 ग्रुप की एडमिन है
और 36 पेज चला रही है। सोच रही हूं सुबह दूध के साथ बादाम देना शरू कर दूं
और तरक्की करेगी।
पड़ोसन- बेहोश…😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास- ऐसा क्यों?
दामाद – मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

मम्मी ने पिंटू से कहा
मम्मी- किचन से जरा छोटी वाली गिलास ले लाना…
पिंटू – मुझे यहां पर कहीं भी गिलास दिखाई नहीं दे रहा है …
मम्मी- चूल्हा दिखाई दे रहा है…
पिंटू – हां…
मम्मी- अब एक काम कर चूल्हा जला…अब उसके ऊपर अपना मोबइल रख दे…
तब दिख दिखेगी गिलास😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

सोहन आज मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं
मोहन – बीच में ही कितने पैसे हैं!
सोहन इतने कि तीन चार बिस्कुट के पैकेट खरीद सकता हूं।😂😜😅😂😂😜

 

मजेदार जोक्स: लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल