पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वर्दी के प्रति अपने जज्बे और समर्पण को लेकर एक भावनात्मक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “वर्दी एक युवा मन का सपना होती है, लेकिन सतत सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है।” इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि अब नौकरी से आगे बढ़कर बिहार के लोगों के बीच जाने का समय आ गया है।
लंबे इंतजार के बाद स्वीकृत हुआ इस्तीफा
शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय वे पूर्णिया में IG के रूप में कार्यरत थे। उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 जनवरी 2025 को स्वीकृत किया। इसके बाद 14 जनवरी को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की।
क्या राजनीति में कदम रखेंगे शिवदीप लांडे?
इससे पहले भी 29 जनवरी को उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा था, “जल्द ही आप लोगों के बीच आ रहा हूं।” इसके बाद से अटकलें तेज हो गई थीं कि क्या वे राजनीति में प्रवेश करने वाले हैं? अब, आज X (ट्विटर) पर की गई उनकी नई पोस्ट ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है। उनके प्रशंसक और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।