बालों को मजबूत बनाने का राज छिपा है इन गुणकारी पत्तियों में

बालों का घना और मजबूत होना इस बात पर निर्भर करता है की हम कैसी लाइफस्टाइल को जी रहे है। अगर खानपान और गलत लाइफस्टाइल है तो आप ये समझिए की इसकी वजह से बाल कमजोर और बालों का झड़ना भी शुरू हो जाएगा है। हमारे देश घरेलू उपाय न हो ऐसे कैसे हो सकता है जैसा कि आप सभी जानते है की प्रकृति ने हमें कई ऐसे फूल पत्तियों से नवाजा है की इनका उपयोग कर हम अपने बालों की हेल्थ को सुधारने के लिए करते है। आइए जानते है इन के लाभ,

ब्रह्मी की पत्ती

ब्रह्मी की पत्तीयां हमारे बालों के लिए फायदेमंद मानी गई है। इन पत्तियों का नियमित रूप से इस्तेमाल कर हम अपने बालों का झड़ने से रोक सकते है साथ ही इसका उपयोग बालों को लंबे और मजबूत बनाने में भी होते है। इन पौधों की पत्ती में जरूरी उपशक तत्व जैसे प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स होते है जो बालों पोषण देने में मदद करते है।

आंवला की पत्ती

आंवला का उपयोग बालों के साथ बहुत ही पुराना है आंवला हमारे बालों के लिए भी बहुत लाभदायक माना गया है। आंवला की पत्ती में विटामिन सी भूटायत में मिलता है। जो हमारे बालों के झड़ने में मदद करता है, साथ-साथ बालों की ग्रोथ में  भी भरपूर मदद करता है।

एलोवेरा

बालों के लिए भी एलोवेरा बड़े ही कमाल की चीज है।इसका जेल बालों और त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। एलोवेरा में ऐसे कई एंजाइम्स होते है जो शरीर की स्कैल्प की सुरक्षा करते है साथ ही  बालों को सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों के नुकसान से भी बचाता है।

  1. यह भी पढ़े:हरे रंग के कच्चे आम के सेवन के फायदें