धोनी के नाम पर सिक्का जारी करने की खबर निकली अफवाह, जानिए सच्चाई

महेंद्र सिंह धोनी, जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, आज भी अपनी पॉपुलैरिटी के मामले में टॉप पर हैं। धोनी के फैंस उनके हर कदम पर नजर रखते हैं, लेकिन अब धोनी की पॉपुलैरिटी एक अफवाह की वजह से उनके फैंस के लिए परेशानी का कारण बन गई है। सोशल मीडिया पर यह खबर फैल रही है कि सरकार धोनी के नाम पर 7 रुपये का सिक्का जारी करने जा रही है, जिसमें उनकी तस्वीर भी होगी। लेकिन यह खबर पूरी तरह से झूठ है और इसका कोई सच नहीं है।

धोनी के नाम पर सिक्का जारी करने की खबर अफवाह
7 रुपये के सिक्के की खबर पूरी तरह से गलत है। प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस अफवाह का फैक्ट चेक करते हुए इसे झूठा करार दिया है। PIB के एक्स हैंडल पर जारी किए गए संदेश में कहा गया कि इस तरह का सिक्का लाने का कोई विचार नहीं है और न ही सरकार ने ऐसा कोई ऐलान किया है। यह खबर और सिक्के की तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है।

फ्रैंक वॉरेल की तस्वीर वाले नोट का सच
जहां धोनी के नाम पर कोई सिक्का नहीं आ रहा है, वहीं एक क्रिकेटर की तस्वीर एक नोट पर छपी हुई है। यह क्रिकेटर हैं वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फ्रैंक वॉरेल, जो वेस्टइंडीज के पहले अश्वेत कप्तान भी थे। फ्रैंक वॉरेल की तस्वीर बारबाडोस के पांच डॉलर के नोट पर छपी है। वॉरेल ने वेस्टइंडीज को एकजुट कर उनकी कप्तानी में टीम बनाई थी और उन्होंने 51 टेस्ट मैचों में 49.48 की औसत से 3860 रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उन्होंने 39 शतक लगाए थे।

इस प्रकार, धोनी के नाम पर सिक्के वाली अफवाह के बावजूद, एक और क्रिकेटर की तस्वीर नोट पर छपी हुई है, जो खेल के प्रति सम्मान और उनके योगदान को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:

IBPS PO 2024: रिजल्ट घोषित होने वाला है, यहां जानें चेक करने का तरीका