रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट जोकि कर्नाटक में हुआ था उसमे एक बड़ी सफलता हाथ लगी है इस केस के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारियां हुई हैं। एनआईए के द्वारा दो फरार अभियुक्तों को पकड़ा गया है, ऐसा पता चला है की वे दोनो ही इस हादसे के प्रमुख आरोपियों में से एक हैं। आपको बता दें कि ये दोनो ही गिरफ्तारियां पश्चिम बंगाल के कोलकाता से हुई हैं। पकड़े गए आरोपी के नाम अदबुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शजेब हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने दोनो ही आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।इन दोनो ही आरोपियों को कोलकाता के एक गुप्त स्थान से दबोचा गया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बंगलूरू में स्थित रामेश्वरम कैफे विस्फोट के मामले में दो अरोइयों की गिरफ्तारी से शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एजेंसी ने साजिश के मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किए गए है। एनआईए के बताया की इनके नाम, मुसाविर हुसैन शाजिब और अदबुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। इन दोनो ने कोलकाता में ठिकाना बनाकर छिपे हुए थे। ठिकाने का पता लगते ही इंडोनो अभियुक्तों को दबोच लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाजिब को इस केस मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, जिसने कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को रखा था। वही दूसरा दोषी ताहा विस्फोट की योजना बनाने के लिए मास्टरमाइंड था और उसको अंजाम तक कैसे पहुंचना है इसमें उसका ही हाथ था।
अधिकारी से बातचीत के दौरान पता चला कि फरार हुए आरोपि अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब दोनो को ही कोलकाता के पास किसी ने देखा है। दोनो ही वहां पर झूठी पहचान बनाकर छिपे हुए थे। एनआईए के साथ खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस का पूरा सहयोग मिला है। राज्य के बीच की पुलिस एजेंसियों के बीच अच्छे तालमेल की वजह से से आरोपियों को पकड़ा जा सका है।
यह भी पढ़े:त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए अपनाए गर्मियों के लिए स्पेशल टिप्स