अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस पर कड़ा संघर्ष कर रही है. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है. इसी के साथ ये फिल्म मुट्टीभर कमाई के लिए भी खूब पसीना बहा रही है. चलिए यहां जानते हैं औरों में कहां दम था ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडो को कितना कलेक्शन किया है?उम्मीद की जा रही थी कि ये साल अजय देवगन का होगा.
दरअसल इस साल सुपरस्टार की पांच फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी जिनमें से तीन बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं. जहां अजय की पहली फिल्म शैतानÓ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और साल की पहली हिट साबित हुई तो वहीं अजय देवगन की दूसरी फिल्म मैदानÓ की खूब तारीफ तो हुई लेकिन ये दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. वहीं अब अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म नीरज पांडे की औरों में कहां दम थाÓ रिलीज हुई लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है.फिल्म को चंद रुपये कमाने में पसीने छूट रहे हैं.वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो औरों में कहां दम था ने 1.85 करोड़ से खाता खोला था. वहीं पहले हफ्ते में फिल्म ने 10.1 करोड़ का कलेक्शन किया.
अब औरों में कहां दम था रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. जहां दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 35 लाख कमाए तो दूसरे शनिवार इसका कलेक्शन 54 लाख रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक औरों में कहां दम था ने रिलीज के 10वें दिन 56 लाख की कमाई की है. इसी के साथ औरों में कहां दम था का 10 दिनों का कुल कलेक्शन अब 11.55 करोड़ रुपये हो गय़ा है.औरों में कहां दम था 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बताई जा रही है. वहीं रिलीज के 10 दिनों में अजय़ देवगन स्टारर 12 लाख रुपये ही कमा पाई है.
फिल्म कछुए की चाल से चल रही है ऐसे में औरों में कहां दम था के लिए आधा बजट तो दूर 20 करोड़ कमाना भी मुश्किल लग रह है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो अब ऐसा लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसें गिन रही है.औरों में कहां दम था में अजय देवगन और तबू के अलावा शांतनु माहेश्वरी, साई मांजरेकर और जिमी शेरगिल ने अहम भूमिका निभाई है अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस जाह्नवी कपूर की थ्रिलर उलझ से क्लैश हुआ था। दोनों फिल्में 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं.
यह भी पढ़े :-
नारियल की मलाई: सेहत का खजाना, भूलकर भी इसे बेकार समझकर ना फेके