महाराष्ट्र के लिए यह ‘पांचों उंगलियां घी में और सिर कड़ाही में’ वाला मौका साबित हो सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेजन वेब सर्विस (AWS) ने राज्य में भारी निवेश की घोषणा की है। जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.05 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी, वहीं अमेजन वेब सर्विस 71,800 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इन दोनों बड़े निवेशों से राज्य में रोजगार और आर्थिक विकास को पंख लगने वाले हैं।
अमेजन वेब सर्विस का 71,800 करोड़ का निवेश
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग शाखा AWS महाराष्ट्र में अपनी क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता बढ़ाने के लिए 8.3 अरब डॉलर (करीब 71,800 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। यह निवेश 2030 तक किया जाएगा और AWS एशिया-प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र के तहत क्लाउड डेटा सेंटर को मजबूत करेगा।
81,300 नौकरियां होंगी पैदा
AWS के इस निवेश से 2030 तक महाराष्ट्र में 81,300 फुलटाइम नौकरियां पैदा होंगी। इसके साथ ही, यह भारत की जीडीपी में 15.3 अरब डॉलर का योगदान देगा और डेटा सेंटर की सप्लाई चेन को और मजबूत करेगा।
रिलायंस का 3.05 लाख करोड़ का बड़ा निवेश
स्विट्जरलैंड में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र में 3.05 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक एमओयू साइन किया। इस निवेश से न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 3 लाख से ज्यादा नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
अनंत अंबानी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए, और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसे महाराष्ट्र के लिए विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
महाराष्ट्र: डेटा सेंटर का हब बनने की ओर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र को डेटा सेंटर की वर्ल्ड कैपिटल बनाना है। अमेजन वेब सर्विस का यह निवेश न केवल राज्य के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा, बल्कि इनोवेशन, आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा।”
पहले भी हो चुका है बड़ा निवेश
AWS ने 2016 से 2019 के बीच महाराष्ट्र में 3.7 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया था। अब नए निवेश से महाराष्ट्र के डिजिटल और आर्थिक भविष्य को और मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
संविधान निर्माण में ब्राह्मणों का अहम योगदान, आंबेडकर ने भी की थी तारीफ