तेजस्वी का दावा, बोले- 2024 में 400 पार की फिल्म पहले दिन ही हुई फ्लॉप

बिहार में पहले चरण की  चार लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद राजनीतिक दलों के बीच जंग तेज हो गई है। नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा करना शुरू कर दिया हैं।तेजस्वी यादव ने अपने पक्ष रखते हुए बोले की बिहार की जनता पर हमें पूरा भरोसा है इस बार यह की जनता चौका देने वाले परिणाम देगी। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण में कोई लड़ाई नहीं है। हमने कई बार कहा है कि बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा। तेजस्वी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और  डबल इंजन सरकार पर निशान साधा इन सभी के इंजन भ्रष्टाचार में है 17 का समय लेने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं किया।

पहले दिन ही इनकी फिल्म फ्लॉप हो गई

नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसा और बोले की 2014 में लिए हुए वादें वह पूरा नहीं कर पाए है 2019 का वादा भी,  पूरा नहीं हुआ।अब सबको विश्वास दिलाया कि 2024 में डबल इंजन की सरकार 400पार करेगी लेकिन पहले दिन के परिणाम उनके सामने है।जल्दी ही इस साकार की फिल्म फ्लॉप होगी इतने सालों से बिहार के लिए कुछ नहीं किया गया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का जिक्र तक नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो या फिर और डबल इंजन के नेता किसी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की पहल नहीं की।

तेजस्वी यादव ने इंडी गठबंधन की सरकार के लिए अपने वादें याद दिलाएं और बोले की ही।आए तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ विशेष पैकेज भी देंगे। बिहार की जनता को किस चीज की जरूरत है ये हमें पता है  17 महीने के अंदर हम लोगों ने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है। जनता इसको भालीभाति जान चुकी है।लोकसभा चुनाव में लोकल मुद्दा बिहार में हावी है।

यह भी पढ़े:पीएम मोदी ने राहुल को कांग्रेस के शहजादे का नाम दिया, बोले- शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा है