भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी चिंता सता रही है। तेज गेंदबाजी के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई को साफ कह दिया है कि उनका शरीर अब ज्यादा वर्कलोड सहन नहीं कर सकता। बुमराह इंग्लैंड दौरे पर तीन से अधिक टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इस खबर से बोर्ड को बड़ा झटका लगा है और टीम की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। बीसीसीआई अब उनके विकल्प तलाशने में जुट गई है ताकि टीम की गेंदबाजी में कोई कमी न आए।
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया का चयन करने वाली है। लेकिन जसप्रीत बुमराह की सीमित उपलब्धता ने टीम को भारी परेशानी में डाल दिया है। साथ ही टीम को नए कप्तान का भी चुनाव करना है, और रोहित शर्मा व विराट कोहली के स्थान पर नए खिलाड़ी तलाशने की भी जिम्मेदारी बोर्ड की है। बुमराह ने स्पष्ट कर दिया है कि वे पेस अटैक की अगुवाई जरूर करेंगे, लेकिन पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे।
सेलेक्शन बैठक में बुमराह ने बताया कि उनका शरीर फिलहाल तीन टेस्ट से ज्यादा मैच खेलने की अनुमति नहीं देता। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पांचों टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन पांचवें मैच में उनकी पीठ में चोट लगी थी, जिससे वह मैदान से बाहर हो गए थे। उनकी अनुपस्थिति में गेंदबाजी काफी कमजोर दिखी और टीम हार गई। इंग्लैंड की धीमी गति और चौड़े मैदान में भी लंबे स्पेल की जरूरत होगी, इसलिए बुमराह की फिटनेस पर टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है।
पीठ की सर्जरी और चोट की कहानी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी टेस्ट में बुमराह की पीठ में सूजन हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। आईपीएल 2025 के कुछ मैच भी उन्होंने मिस किए थे। 2023 में भी उनकी पीठ की चोट के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी और करीब एक साल तक वह मैदान से बाहर रहे थे। अब फिर से उसी जगह चोट ने चिंता बढ़ा दी है। बीसीसीआई बुमराह की सेहत को लेकर बेहद सतर्क है और उन्हें ज्यादा वर्कलोड देने से बचाना चाहती है। यदि वे ज्यादा मैच खेलेंगे तो उनकी चोट फिर से उभर सकती है, जो उनके करियर के लिए खतरा बन सकती है।
यह भी पढ़ें:
करेले का जूस: बढ़े हुए यूरिक एसिड को करे कंट्रोल, गठिया और डायबिटीज में भी है असरदार