टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात देकर उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रासी वैन डर डुसैं ने भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत को इससे फायदा मिल रहा है और यह समझने के लिए किसी रॉकेट साइंटिस्ट की जरूरत नहीं है।
टीम इंडिया पर वैन डर डुसैं का ‘हमला’
रासी वैन डर डुसैं ने भारत को मिले इस एडवांटेज को लेकर ESPN क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा,
👉 “जब आप एक ही होटल में रहते हैं, एक ही ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हैं और एक ही पिच पर खेलते हैं, तो फायदा तो मिलेगा ही!”
👉 “पाकिस्तान ने भी यही कहा था कि भारत को फायदा मिल रहा है।”
👉 “हालांकि, इसका पूरा लाभ उठाने का प्रेशर भी टीम इंडिया पर रहेगा।”
सेमीफाइनल से पहले ‘डर’?
👉 भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
👉 ग्रुप बी से कौन सी टीमें आगे बढ़ेंगी, इसका फैसला जल्द होगा।
👉 रासी ने कहा कि “जो भी टीम सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगी, उसे दुबई की परिस्थितियों से जूझना होगा, जबकि भारत को यहां की पिचों की आदत हो जाएगी।”
गौरतलब है कि 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का सामना सेमीफाइनल या फाइनल में होता है, तो साउथ अफ्रीका के लिए दुबई की परिस्थितियों में खेलना मुश्किल हो सकता है।
पहले भी उठ चुके हैं सवाल!
👉 ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद ने भी भारत को मिले इस एडवांटेज पर सवाल उठाए थे।
👉 आकिब जावेद ने कहा था, “भारत किसी कारण से दुबई में खेल रहा है, लेकिन निश्चित रूप से एक ही मैदान और एक ही पिच पर खेलने से उन्हें फायदा होगा।”
👉 पैट कमिंस ने कहा था, “टीम इंडिया पहले से ही काफी मजबूत है, और अब दुबई में खेलने से उसे और भी ज्यादा एडवांटेज मिलेगा।”
क्यों हो रहे भारत के सभी मैच दुबई में?
👉 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है।
👉 BCCI ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।
👉 इसके बाद ICC ने फैसला लिया कि भारत के सभी मैच दुबई में कराए जाएंगे।
👉 टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में खेल रही है।
अब तक भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान को हरा चुका है और सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। लेकिन उससे पहले, 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना बाकी है।
यह भी पढ़ें: