Swiggy के शेयरों में 6% की तेजी, ब्रोकरेज हाउस का संकेत जाने

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd) को ‘बाय’ टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने स्विगी के लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि शनिवार की क्लोजिंग की तुलना में 15 प्रतिशत से अधिक है।

आज कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत की उछाल
बीएसई में कंपनी के शेयर सोमवार को 433 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 463.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 458.30 रुपये के लेवल पर था। बता दें, अब भी स्विगी के शेयरों का भाव 617 रुपये के लिस्टिंग पीक से 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

 

ब्रोकरेज हाउस ने स्विगी के बारे में अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यह मॉडर्न, टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी है। जो हाइपरलोकल सर्विसेज देती है। कंपनी क्विक कॉमर्स, फूड डिलीवरी आदि का काम करती है।

15 ब्रोकरेज हाउस स्विगी को कवर कर रहे हैं। जिसमें से 10 ने बाय रेटिंग दी है। 2 ने होल्ड करने की सलाह दी है। वहीं, 3 ने बेचने की सलाह दी है।

स्विगी बनाम जोमैटो
जोमैटो के तिमाही नतीजें सामने आने के बाद जोमैटो के शेयर काफी प्रेशर में हैं। वहीं, कंपनी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के बिजनेस में धीमापन की आशंका जताई है। दूसरी तरफ जोमैटो ने क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने 2000 डार्क स्टोर तक पहुंचने का टारगेट किया है। ब्लिंकिट आने वाले समय में भी एक घाटा बनाने वाली कंपनी बनी रहेगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं दी जाती है।)