भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अब टेस्ट और एकदिवसीय में भी सफल होना चाहते हैं। सूर्या जहां टी20 में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे हैं। वहीं वह एकदिवसीय और टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाये हैं। इसी को देखते हुए अब सूर्यकुमार रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार है जिससे एकदिवसीय और टेस्ट प्रारुप के लिए टीम में जगह बना सकें। सूर्यकुमार का यह फैसला हैरानी भरा भी है। इसका कारण है कि श्रीलंका दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि हमारे पास सूर्यकुमार टी20 विशेषक्ष हैं और हम उन्हें किसी अन्य प्रारुप में लेकर जाने की नहीं सोच रहे।
इसके बाद भी सूर्यकुमार ने टेस्ट प्रारुप में वापसी की इच्छा जताई है। इसी कारण आगामी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में वह घरेलू टीम मुंबई के लिए भी खेले। वहीं अब वह भारत की सबसे अहम घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की इस साल 11 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए का हिस्सा है और उसका पहला मैच बड़ौदा से है। इसके बाद दूसरा मैच 18 अक्टूबर से महाराष्ट्र के खिलाफ है।
इसी मैच के लिए सूर्यकुमार ने अपने का उपलब्ध बताया है। सूर्यकुमार महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि वह महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली टीम का हिस्सा रहेंगे। सूर्यकुमार ने अब तक केवल एक टेस्ट खेलकर आठ रन बनाये हैं। वहीं 37 एकदिवसीय में उनके नाम 773 रन हैं जबकि 73 टी20 में उनके नाम 2469 रन हैं। प्रथम श्रेणी के 83 मैच में उनके नाम 5649 रन हैं। वहीं लिस्ट ए के 139 मैच में 3627 रन हैं। सूर्यकुमार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसमें उनके नाम 14 शतक और 29 अर्धशतक हैं।
यह भी पढ़े :-