बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में हुए कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशवासियों से फिर से एकजुट होने की अपील की है। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने फैंस से खास आग्रह किया कि डरने की बजाय कश्मीर जाएं और वहां की खूबसूरती और हिम्मत का हिस्सा बनें।
क्या बोले सुनील शेट्टी?
एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा,
‘हां, बिल्कुल! हर किसी को कश्मीर जाना चाहिए। हमें एकजुट होकर रहना है। बहुत से लोग वहां व्यवसाय शुरू कर रहे थे, कश्मीरी पंडित भी फिर से बसने की कोशिश कर रहे थे। वहां का माहौल काफी खूबसूरत बन रहा था लेकिन इस आतंकी हमले ने फिर सब कुछ बिगाड़ दिया।’
उन्होंने आगे कहा,
‘मैं खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में सेना को शामिल करने का निर्णय लिया है। जैसे ही सेना हालात संभालेगी, स्थिति में तेजी से सुधार आएगा। अब नफरत और डर को खत्म करने का वक्त है। हमें हर हाल में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।’
पहले भी दिया था सशक्त संदेश
पहले भी सुनील शेट्टी ने हमले की निंदा करते हुए कहा था,
‘कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा। हमें डर नहीं लगना चाहिए। नेताओं, सेना और हर भारतीय की कोशिश यही है कि कश्मीर फिर से शांति और विकास की ओर लौटे। मैं अपने सभी देशवासियों से कहना चाहता हूं कि अगली छुट्टी कश्मीर में प्लान करें ताकि हम ये दिखा सकें कि हम डरे नहीं हैं।’
यह भी पढ़ें:
फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, कहा- “हमारे पास भी परमाणु ताकत है