विराट कोहली और IPL ब्रॉडकास्टर को सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़, जानिए पूरा मामला

विराट कोहली आईपीएल 2024 के बीच चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. कई लोग कोहली को स्ट्राइक रेट के चलते ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनकी स्लो पारी का बचाव करते हुए भी दिख रहे हैं. खुद कोहली ने भी अपने स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों को जवाब दिया था. IPL 2024 के ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कोहली ने अपने आलोचकों का जवाब दिया. कोहली की इस बातचीत को IPL ब्रॉडकास्टर पर कई बार टीवी पर दिखा चुके हैं, जिस पर अब सुनील गावस्कर भड़क गए.

कोहली ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था. कोहली ने इस पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा था, “वह सभी लोग जो मेरे स्ट्राइक रेट और स्पिन अच्छा न खेलने की बात करते हैं, वह इन सारी चीज़ों (नंबर्स) के बारे में बात करते हैं. यह सिर्फ मेरे काम करने के बारे में है. यह मेरे लिए मसल मेमोरी है. मेरे लिए सिर्फ टीम को जिताना मायने रखता है. मेरे 15 साल तक ऐसा करने की वजह है, मैंने रोजाना मैदान पर खेला है और टीम के लिए मैच जीते हैं. मुझे नहीं लगता कि जो खुद मैदान पर नहीं होते हैं, उन्हें कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर ऐसी बात करनी चाहिए.”

कोहली के इस पोस्ट मैच इंटरव्यू को आईपीएल के टीवी ब्रॉडकास्टर अब तक कई बार दिखा चुके हैं, जिस पर सुनील गावस्कर भड़क गए. दिग्गज गावस्कर ने कहा, “मैच के बाद वह स्पेशल इंटरव्यू टीवी पर पहले भी दिखाया जा चुका है. शायद आधा दर्जन बार दिखाया जा चुका है. मुझे उम्मीद कि ब्रॉडकास्टर इस बात को समझेंगे कि जब यह टीवी पर दिखाया जा रहा है तो आलोचक कहां हैं? आलोचक तो कमेंटेटर्स ही हैं. आपके ही कमेंटेटर्स से ही सवाल पूछे जा रहे हैं.”

इसके आगे गावस्कर ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर बात करते हुए कहा, “अगर आप 118 के स्ट्राइक रेट से ओपनिंग करते हैं और फिर 14वें या 15वें ओवर में आउट हो जाते हैं. इसके बाद अगर आप तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अजीब है. लेकिन ब्रॉडकास्टर के लिए यह दिखाना कि कोई अपने कमेंटेटर्स को नीचा दिखा रहा है, तो मुझे यकीन नहीं कि यह अच्छी बात है. इसलिए मुझे लगता है कि ब्रॉडकास्टर ने इसे काफी बार दिखाया है.”