कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2024 पेपर 1 का एडमिट कार्ड निकाल दिया गया है. कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. एग्जाम का आयोजन 10 और 11 दिसंबर 2024 को किया जाएगा.
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीछा हाॅल में एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड लेकर जाना होगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यहाँ करें डाउनलोड
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के टैब पर क्लिक करें.
यहां स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.
आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब एंट्री पास भी निकाला है, जिन्होंने स्वयं स्क्राइब का विकल्प चुना है. अधिसूचना के अनुसार कैंडिडेट 8 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से पास डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न?
पेपर 1 की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे. एग्जाम सीटीबी मोड में आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुछ 2000 से अधिक पदों पर बहाली की जानी हैं.
यह भी पढ़े :-
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां करे चेक