जल्द आएगा SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट – जानें पूरी प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही जीडी कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। उम्मीदवारों को बेसब्री से इस रिजल्ट का इंतजार है, जो पीडीएफ फॉर्मेट में SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। रिजल्ट में राज्यवार कटऑफ और मेरिट लिस्ट की जानकारी भी दी जाएगी।

🔍 कहां-कहां होंगी भर्तियां?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), एसएसएफ, असम राइफल्स और एनसीबी में कुल 53,690 पदों पर नियुक्तियां होंगी। शुरुआत में आयोग ने 39,481 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन बाद में 14 हजार से ज्यादा नए पद जोड़े गए।

📌 विभिन्न विभागों में पदों का विवरण:
BSF (सीमा सुरक्षा बल) – 16,371 पद

CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) – 16,571 पद

CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) – 14,359 पद

ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) – 3,468 पद

Assam Rifles – 1,865 पद

SSB (सशस्त्र सीमा बल) – 902 पद

SSF (विशेष सुरक्षा बल) – 132 पद

NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) – 22 पद

📅 परीक्षा और रिजल्ट का अपडेट:
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच हुआ था। इसके बाद 4 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और आपत्तियां 9 मार्च तक ली गईं। अब उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है, जिसकी तारीख SSC जल्द जारी करेगा।

✅ रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं

होमपेज पर “Results” टैब पर क्लिक करें

“SSC GD Constable Result 2025” लिंक पर क्लिक करें

ओपन हुई PDF में अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें

रिजल्ट डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकाल लें

🏃‍♂️ लिखित परीक्षा के बाद अगला चरण क्या?
लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) और PST (शारीरिक मानक परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा। ये दोनों परीक्षाएं केवल क्वालिफाइंग होंगी। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। फाइनल चयन लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp ला रहा है नया धमाकेदार फीचर, अब स्टिकर्स से भी कर सकेंगे रिएक्शन