संसद में सपा सांसद प्रिया सरोज ने खेली होली, रंगों में डूबे सांसद

संसद में भी होली का रंग चढ़ गया! समाजवादी पार्टी (सपा) की युवा सांसद प्रिया सरोज ने संसद भवन में जमकर गुलाल उड़ाया और सांसदों को रंग लगाया। उन्होंने बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल सहित कई अन्य नेताओं के साथ होली खेली।

संसद में ‘रंग बरसे’ की धुन पर झूमीं प्रिया सरोज!
प्रिया सरोज ने एक्स (Twitter) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे संसद में अपने सहयोगी सांसदों के साथ गुलाल खेलती और ‘रंग बरसे’ गाती नजर आईं। इस वीडियो में सपा सांसद आनंद भदौरिया समेत कई और सांसद भी दिख रहे हैं, जो होली के जश्न में डूबे हुए हैं।

संसद में होली खेलने के बाद प्रिया सरोज ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“हमारे परिवार की तरफ से आप सभी को होली की शुभकामनाएं। पानी का वेस्ट न करें और आप सब जमकर होली खेलें!”

प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं।

होली और जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी!
इस बार होली 14 मार्च (शुक्रवार) को है और इसी दिन जुमे की नमाज भी है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

🔹 प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
🔹 यूपी-बिहार में संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
🔹 होली और नमाज को लेकर कई जगहों पर अलग-अलग टाइमिंग तय की गई है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें:

गौतम गंभीर के सामने तीन बड़ी चुनौतियां, कैसे पार पाएंगे