महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच खींचतान खुलकर सामने आ गई है। सपा ने MVA से बाहर निकलने की घोषणा कर दी है। इस घटनाक्रम पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सपा को “BJP की B टीम” कहकर निशाना साधा।
आदित्य ठाकरे ने सपा के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आजमी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं सपा के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, लेकिन राज्य में सपा के नेता BJP की B टीम के रूप में काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में उनके कुछ नेता BJP की मदद करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि चुनावों में यह स्पष्ट नजर आ रहा है।
इस विवाद की शुरुआत शिवसेना (यूबीटी) नेता मिलिंद नार्वेकर के उस ट्वीट से हुई, जिसमें बाबरी मस्जिद ढहाए जाने पर बधाई दी गई थी। यह ट्वीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया था और इसी मुद्दे को लेकर सपा ने महाविकास अघाड़ी से अलग होने का निर्णय लिया।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा, “हमारा हिंदुत्व हमेशा से स्पष्ट रहा है। हम हृदय में राम और हाथ को काम देने वाले हिंदुत्व में विश्वास रखते हैं। बीजेपी भले ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देती हो, लेकिन हम इसे असल में निभाते हैं।”
महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने इस मुद्दे पर शिवसेना को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, “शिवसेना ने बाबरी मस्जिद को ढहाने के लिए बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन जारी किया और एक्स पर पोस्ट किया। ऐसे में सपा MVA का हिस्सा नहीं रह सकती। जो भाषा शिवसेना बोल रही है, वह बीजेपी से अलग नहीं है।”
सपा के इस कदम से महाविकास अघाड़ी में तनाव बढ़ गया है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह राजनीतिक उठापटक आगामी चुनावों पर क्या असर डालती है। शिवसेना और सपा के बीच इस खींचतान ने गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।