बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की खबर जैसे ही सामने आई, उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल को बधाइयों का सिलसिला जारी है। वहीं, इस बीच कियारा का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चों को लेकर अपनी दिल की बात कहती नजर आ रही हैं।
क्या था कियारा का वायरल वीडियो?
यह वायरल वीडियो 2019 में रिलीज हुई फिल्म “गुड न्यूज़” के प्रमोशन के दौरान का है। इस फिल्म में कियारा के साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी नजर आए थे। प्रमोशन के दौरान, बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में, कियारा से पूछा गया था कि अगर उन्हें जुड़वा बच्चे होते हैं, तो वो क्या पसंद करेंगी—दो लड़के, दो लड़कियां या फिर एक लड़का और एक लड़की?
इसके जवाब में कियारा ने कहा था—
“मैं बस चाहूंगी कि भगवान मुझे दो सेहतमंद बच्चे दे।”
हालांकि, करीना ने जब उनकी टांग खींचते हुए सवाल का सीधा जवाब देने को कहा, तो कियारा ने मुस्कुराते हुए कहा कि “अगर एक बेटा और एक बेटी हो जाए, तो बहुत अच्छा लगेगा।”
करीना कपूर की कौन-सी क्वालिटी चाहेंगी अपनी बेटी में?
इसी इंटरव्यू के दौरान कियारा से पूछा गया कि अगर उन्हें बेटी होती है, तो वो उसमें करीना कपूर की कौन-सी क्वालिटीज़ देखना चाहेंगी? इस पर कियारा ने करीना की जमकर तारीफ करते हुए कहा—
“उनका आत्मविश्वास, उनका एक्सप्रेशन और उनका औरा। उनकी हर क्वालिटी… वो परफेक्ट हैं!”
कियारा-सिद्धार्थ ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान!
हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए सभी के साथ साझा किया। उन्होंने लिखा—
“हमारी जिंदगी का सबसे महान तोहफा, आने वाला है!”
हालांकि, कियारा की डिलीवरी डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और बेसब्री से इस स्टार कपल के घर आने वाले नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आप भी उठते ही सिरदर्द से परेशान हैं, तो हो सकता है ये कारण