मजेदार जोक्स: सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान

सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो= एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर….टन, टन, टन टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक लड़की को देखा तो ऐसा…लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा…लगा
और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे…तो एक जैसा लगा।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

संता- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
महिला- तू चिंटू बोल रहा है ना?
संता- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया।
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना।
संता- चौंककर हां, बिल्कुल सही।
महिला- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
संता- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू।
महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
संता- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है।
तू घर आ फिर बताती हुं तुझे।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ”कि मैं सो रहा था”… तब से वाकई में पति की नींद गायब है।😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: क्या मैं यहां बैठ सकती हूं