मजेदार जोक्स: कोई बनिया बेहोश हो

हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 1000/- रूपये
बनिये का इलाज मात्र 100/- रूपये
पंडित जी – हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों?
डॉक्टर-क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता!
पंडित जी- कैसे..??
डॉक्टर- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूं वो होश में आ जाता है!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पप्पू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती।
एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही, हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************
संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला- नया फोन कब खरीदा?
संता- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है।
बंता- गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
संता- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका मिला तो उठा लाया।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक बार संता का सिर फट गया…
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
संता- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
डॉक्टर- तो ?
संता- एक आदमी ने मुझसे कहा- कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी इतनी भयंकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली और स्टूल पर चढ़कर
फंदा पंखए में डालने की कोशिख करने लगा।
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर)- हो गया क्या, जो
करना चाह रहे हो? जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है।😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये