सोशल मीडिया: Facebook और Instagram ठप होने की वजह से यूजर्स को उठानी पड़ी परेशानी

फेसबुक और इंस्टाग्राम एक बार फिर ठप हो गए जिसकी वजह से भारत समेत दुनियाभर में सभी यूजर्स को परवधानी उठानी पढ़ी इस प्लेटफॉर्म पर एक्सेस करने में सभी यूजर्स इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

आपको बात दें की social media plateform Facebook और Instagram के ठप होने की खबरें सामने आ रही है। दुनियाभर में facebook और Instagram के users ने प्लेटफॉर्म न चलने की शिकायत की है। हजारों यूजर्स ने इसे जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई है। यूजर्स के मुताबिक इनको लॉगइन करने में परेशानी आ रही है। जब इन सोशल मीडिया को एक्सेस किया गया तो उन्हें सिर्फ एक ब्लैंक पेज ही दिखाई दिया, मेटा की तरफ से अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मेटा के अधीन, फेसबुक और इंस्टाग्राम एक बार फिर से ठप हो गया है। बहुत से यूजर्स को app से एक्सेस करने में परेशानी का समाना करना पड़ा है। यूजर्स को एक्सेस करते वक्त सर्वर कनेक्शन की शिकायत देखने को मिली है। कुछ यूजर्स को लॉगइन करने में भी दिक्कत उठानी पड़ी है। फेसबुक में एक्सेस करने की यह परेशानी बुधवार की सुबह 7 बजे से सामने आ रही है। यूजर्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट दोनो ही अपने आप लॉगआउट हो रहे हैं।

Facebook और Instagram डाउन होने पर users ने सबसे पहले ट्विटर पर शिकायत की।  यूजर्स ने एरर मैसेज और मीडिया फाइल एरर होने दिखाई देने की शिकायत दर्ज कराई थी इंटरनेट पर नजर रखने वाली कंपनी के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम, देशभर में नहीं दुनियाभर में ठप हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा के मुख्य सेंटर में सर्वर से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इस दिक्कत को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:न्यूट्रीशनिस्ट की राय, आडू का सेवन हमारे शरीर के लिए है फायदेमंद, जानिए कैसे