उम्र का असर चेहरे पर लाख छुपाएं नही छुपता है यह एक नैचुरल प्रोसेस है जिसका असर हम सभी उम्र के बड़ते दौर के साथ देख सकते है जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे पर चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन भी नजर आने लगती है। उम्र बड़ने में में कोलेजन के उत्पादन की क्षमता कम होती जाती है और त्वचा पतली होती जाती है और कुछ दिनो बाद यह फाइन लाइंस और झुर्रियों में तब्दील हो जाती है वही बात आकर की काम उम्र के लोगों में भी अब ये समस्या देखने को मिल जाती है तो इसके क्या कारण हो सकते है कुछ लोगों की स्किन इतनी ज्यादा सेंसिटिव होती है कि उम्र के पहले ही उनमें चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती है आइए जानते है इसके कारण,
शुगर खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल
अधिक चीनी का सेवन हमारी त्वचा पर सीधा प्रभाव डालता है इससे हमारे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। अधिक शुगर का सेवन से कम उम्र में ही झुर्रियां दिखाई देने पड़ सकती है। इसका अधिक सेवन त्वचा कमजोर हो जाती है और कोलेजन का उत्पादन भी कम हो जाता है। और परिणामस्वरूप झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखाई देने लगती है।
धूप भी है कारण
कम उम्र में हम सभी को स्किन को लेकर इतना परेशान नहीं रहते है और इस समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी नही करते है, लेकिन इसकी वजह से झुर्रियां देखने को मिल सकती हैं लिए भी काम से बाहर जाते समय सनस्क्रीम का प्रयोग अवश्य करें।
धूम्रपान, एल्कोहल का सेवन
धूम्रपान और एल्कोहल ये दोनो ही हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इस का सेवन करने से त्वचा प्रभावित होती है। इनका सेवन करने से कोलेजन का उत्पादन ठीक से नहीं होता है, और कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। धूम्रपान में पाया जाने वाला निकोटिन भी ब्लड बेसेल्स को संकुचित कर देता है, और हमारी त्वचा की लेयर पर पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। त्वचा ढीली होने लगती है। जिससे चेहरे पर झुर्रियां नजर आती हैं।
शुष्क त्वचा
त्वचा को ठीक से मॉइश्चर न करने की वजह से भी स्किन की कोशिकाएं प्रभावित हो जाती हैं. ड्राई स्किन में बैरियर का काम ठीक से नहीं हो पाता है और स्किन की लेयर प्रदूषण और अन्य हानिकारक पदेथों से स्किन को होने वाले नुकसान से नहीं बचा पाती है यही कारण है की स्किन में रिंकल्स दिखाई देने लगते है
यह भी पढ़े:अगर त्वचा पर दिखें ये लक्षण तो हो जाए सावधान