IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की लगातार जीत के बीच एक नाम सबसे ज़्यादा चमका – मोहम्मद सिराज। 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेलते हुए सिराज ने 4 ओवर में महज़ 17 रन देकर 4 विकेट झटके और गुजरात को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
लेकिन इस जीत के बाद सिराज सिर्फ “प्लेयर ऑफ द मैच” नहीं बने, बल्कि अपने इमोशन्स से सबका दिल भी जीत लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का दर्द छलका
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में जब उनसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर सवाल पूछा गया, तो सिराज ने दिल खोलकर जवाब दिया।
“सच कहूं तो काफी दुख हुआ था। वो फैसला मेरे लिए पचा पाना आसान नहीं था। लेकिन फिर खुद को समझाया कि अभी बहुत कुछ हासिल करना है,” – मोहम्मद सिराज
उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने माइंडसेट और फिटनेस पर काम किया और IPL में खुद को साबित करने के लिए खुद को पूरी तरह झोंक दिया।
टीम इंडिया से नज़रअंदाज़, पर IPL में टॉप पर
सिराज ने माना कि टीम इंडिया में जगह न मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए मानसिक तौर पर तोड़ने वाला हो सकता है, लेकिन उन्होंने उसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
“जब आपका प्लान एकदम वैसा ही हो जैसा आप सोचते हैं, तो आत्मविश्वास आसमान छूता है,” – सिराज
और यही उन्होंने हैदराबाद में कर दिखाया।
होम ग्राउंड, फैमिली और बेस्ट परफॉर्मेंस – ट्रिपल इमोशन
इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि सिराज ने ये कमाल अपने ही शहर हैदराबाद में किया। और वहीं नहीं – उनके परिवार के सामने किया। यही नहीं, IPL करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी इसी मैच में देखने को मिला।
4 विकेट, 17 रन, और मैदान पर सिराज की एनर्जी बता रही थी कि उन्होंने अपने दर्द को ताकत में बदल दिया है।
यह भी पढ़ें:
ईडन गार्डन्स में सन्नाटा! चैंपियन KKR के मैच में आधा स्टेडियम भी नहीं भरा