हवलदार- सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था…
जेलर- यह तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो?
हवलदार- सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
टीचर ने पूछा- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?
छात्र- क्योंकि पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए।
टीचर बेहोश😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
एक विदेशी लड़की भारत आयी
लड़की- मुझे dongal देखना है
पप्पू -कौन सी कंपनी का
लड़की- अरे तुमने dongal नहीं देखा क्या ?
पप्पू- नहीं, एयरटेल का था या आईडिया का बंगाली अरे बाबा dongal,,,
आमिर खान का फिल्म dongal।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही नहा धो के तैयार हो गया
मां- बेटा कहां जा रहा है
बेटा- अरे मां, आज वैलेंटाइन डे है ना
मां- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ??
बेटा- अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से पति ने पूछा…
पति- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।
पति- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।
बोला- सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए।
सदमे में पति😂😜😅😂😂😜