हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची जारी कर दी है। यह सूची पहली छिमाही के लिए है। हेनले दुनिया के सभी 199 देशों को इस आधार पर रैंक करता है कि देश अपने पासपोर्ट पर कितने देशों की यात्रा वीजा फ्री करने की सुविधा अपने नागरिकों को देता है।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से मिले डेटा के आधार पर तैयार की गई सूची में इस बार भारत की रैंकिंग भी 5 पॉइंट गिरी है। लिस्ट में भारत 85वें नंबर पर आ गया है, जबकि पिछले साल भारत की रैंकिंग 80 थी। भारतीय पासपोर्ट पर लोग 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री पा सकते हैं। वहीं इस बार सिंगापुर लिस्ट में टॉप पर है। टॉप-5 देशों में से अमेरिका बाहर हो गया है। पाकिस्तान का पासपोर्ट सबसे खराब है। इस देश का पासपोर्ट तो सोमालिया से भी खराब है।
दुनिया के टॉप-5 पॉवरफुल पासपोर्ट
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची में पहले नंबर पर सिंगापुर है। सिंगापुर के पासपोर्ट पर लोग बिना वीजा के 195 देशों की यात्रा कर सकते हैं। दूसरे नंबर पर जापान है, जिसके पासपोर्ट पर लोग 193 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं। तीसरे नंबर पर फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन हैं, जिनके पासपोर्ट पर लोग 192 देशों की यात्रा बिना वीजा लगवाए कर सकते हैं।
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और लक्जमबर्ग आते हैं, जिनके लोग 191 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं। 5वें नंबर पर बेल्जियम, पुर्तकाल, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और न्यूजीलैंड हैं, जिनके पासपोर्ट पर 190 देशों में वीजा फ्री एंट्री है। अमेरिका 9वें नंबर पर है, क्योंकि इस देश के पासपोर्ट पर लोग 186 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।
दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट
वहीं अगर दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट की बात करें तो अफगानिस्तान 106वें नंबर पर है, सीरिया 105वें नंबर पर, इराक 104वें नंबर पर, पाकिस्तान और यमन 103वें नंबर पर, सोमालिया 102वें नंबर पर और नेपाल 101वें नंबर पर हैं। इस सूची को देखें तो यह वही देश हैं, जो पिछले कुछ समय से युद्ध की जद में हैं और पाकिस्तान आतंकवाद, ड्रग स्मगलिंग और गरीबी के कारण दुनियाभर में मशहूर है।
यह भी पढ़े :-
कम उम्र में भी हो सकता है हाई ब्लड प्रेशर, जानिए इसके कारण और समाधान