आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का जलवा बरकरार है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने अपने चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। हैदराबाद को इस सीजन में अपने ही मैदान पर दूसरी हार का सामना करना पड़ा और यह उसकी लगातार चौथी हार रही।
वहीं गुजरात ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस जीत में अहम भूमिका निभाई हैदराबाद के ही मोहम्मद सिराज और कप्तान गिल ने।
सिराज की हैदराबादी धूम
हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर ही मोहम्मद सिराज ने तबाही मचा दी। सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटका दिए और सनराइजर्स के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला।
उन्होंने पहले ओवर में ट्रेविस हेड और फिर पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा को चलता किया। ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर सके और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।
हालांकि हेनरिख क्लासन और नीतीश रेड्डी ने कुछ रन जोड़े लेकिन राशिद खान, साई किशोर और प्रसिद्ध की तिकड़ी ने किसी को खुलकर खेलने नहीं दिया। अंत में पैट कमिंस ने 9 गेंदों में 22 रन ठोक कर स्कोर को 152 तक पहुंचाया।
सुंदर की फुल फॉर्म, गिल का कप्तानी क्लास
गुजरात की शुरुआत भी खराब रही। साई सुदर्शन और जॉस बटलर दोनों जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद एक ऐसा दांव चला गया, जिसने पूरा खेल पलट दिया।
पहली बार इस सीजन में खेले वॉशिंगटन सुंदर को बैटिंग में प्रमोट किया गया और उन्होंने आते ही सिमरजीत सिंह के ओवर में 20 रन ठोक दिए। इसके बाद उन्होंने गिल के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
सुंदर ने 29 गेंदों पर 49 रन बनाए, वहीं कप्तान गिल ने 36 गेंदों में नाबाद 61 रन ठोक कर मैच फिनिश किया। दोनों के बीच 90 रन की साझेदारी हुई।
अंत में शरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेलते हुए 16.4 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ें:
ब्रिटेन में पानी के भीतर मिला ‘रूसी जासूसी कैमरा’, परमाणु पनडुब्बी की हो रही थी रेकी