सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और अब आखिरकार इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. ईद 2024 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर अभी तक सामने नहीं आया था, जिससे फैंस में बेचैनी बढ़ रही थी. लेकिन अब खबर है कि 14 मार्च की रात को सलमान खान और पूरी टीम ने फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म कर दिया है.
90 दिनों तक चला ‘सिकंदर’ का शूट
👉 साल 2024 में ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू हुई थी और 90 दिनों तक अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग चली.
👉 फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और इसे दिग्गज डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है.
👉 फिल्म में सत्यराज और प्रतीक बब्बर विलेन के दमदार किरदारों में नजर आएंगे.
सलमान खान ने बदला लुक!
👉 14 मार्च की रात बांद्रा में सलमान और रश्मिका मंदाना का पैच-वर्क सीक्वेंस शूट हुआ.
👉 शूटिंग खत्म होते ही सलमान ने अपनी दाढ़ी साफ कर दी, जो उन्होंने फिल्म के लुक के लिए बढ़ा रखी थी.
👉 अब सलमान खान क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
5 दिन में होगा ‘सिकंदर’ का फाइनल प्रिंट तैयार!
👉 फिल्म की मेन शूटिंग जनवरी में ही पूरी हो गई थी, लेकिन फरवरी और मार्च में पैच-वर्क और प्रमोशनल गाने की शूटिंग की गई.
👉 एडिटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है, अब सिर्फ कलर ग्रेडिंग, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर पर फिनिशिंग टच दिया जा रहा है.
👉 अगले 5 दिनों में फिल्म का फाइनल प्रिंट तैयार हो जाएगा, और इसके तुरंत बाद ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा.
1000 करोड़ क्लब में होगी एंट्री?
👉 फैंस को उम्मीद है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.
👉 शाहरुख खान के बाद अब भाईजान के फैंस भी उनकी फिल्मों को नए रिकॉर्ड बनाते हुए देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: