अगर आप भी वॉट्सऐप चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का सपोर्ट तीन पुराने आईफोन्स में 5 मई से बंद हो रहा है। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप का यह कदम उन यूजर्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है, जो अब तक पुराने डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे हैं। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हालांकि कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि यह फैसला केवल आईफोन यूजर्स को प्रभावित करेगा।
कौन-कौन से iPhones होंगे प्रभावित?
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus में 5 मई के बाद वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ये डिवाइसेज iOS 15.1 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती हैं और इन्हें अब सिक्योरिटी अपडेट्स भी नहीं मिलते। ऐसे में वॉट्सऐप जैसे ऐप्स के लिए जरूरी फीचर्स इन फोन्स में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
वॉट्सऐप ने क्या कहा?
वॉट्सऐप के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी हर साल यह रिव्यू करती है कि कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत पुराने हो चुके हैं और उनके लिए सपोर्ट बंद कर दिया जाता है। पहले वॉट्सऐप iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन वाले आईफोन्स पर काम करता था, लेकिन अब यह लिमिट बढ़ाकर iOS 15.1 कर दी गई है।
इंस्टाग्राम और अन्य ऐप्स पर भी असर संभव
जानकारों का मानना है कि जिन डिवाइसेज में वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद होता है, उनमें जल्द ही इंस्टाग्राम जैसे अन्य ऐप्स का सपोर्ट भी बंद हो सकता है। मेटा के स्वामित्व वाले दोनों ऐप्स के लिए यह एक सामान्य प्रक्रिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पॉटिफाई और अन्य बड़े ऐप्स का सपोर्ट भी इन पुराने आईफोन्स में रुक सकता है।
वॉट्सऐप के 2 अरब से ज्यादा यूजर्स
वॉट्सऐप इस समय दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है, जिसके यूजर्स की संख्या 2 अरब से भी ज्यादा है। ऐसे में जिन यूजर्स के पास iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus है, उन्हें नया फोन खरीदने का विचार करना चाहिए क्योंकि उनकी डिवाइस अब पुरानी मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
रसेल के रिटायरमेंट पर वरुण का बड़ा खुलासा: अभी खेलेंगे कई साल