शिवपाल यादव ने अधिकारीयों को हड़काया, सरकार बदलेगी तब पता चलेगा

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने सैफई में जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जनता को वोट देने से रोका गया. उन्होने कहा कि सरकार बदलते ही इसका पता चल जाएगा

यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि लोगों को उसने वोट देने से रोक दिया.

शिवपाल यादव का कहना है कि, “जनता वोट कर रही है लेकिन पुलिस अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन जनता से क्रूरता कर रही है… ये लोग मतदान प्रतिशत बढ़ने नहीं दे रहे हैं, जैसे ही 40% मतदान हुआ तो जो लोग मतदान करने जा रहे थे उन्हें सैफई थाने में बैठा दिया गया.

ऐसा कभी नहीं हुआ है… जब सरकार बदलेगी तब इन अधिकारियों को पता चलेगा कि कैसे निष्पक्ष चुनाव होते हैं… हमने आयोग से इनके खिलाफ शिकायत की है…”