कुणाल कामरा को लेकर शिवसेना की चेतावनी- ‘मुंबई आए तो मिलेगा जवाब

महाराष्ट्र में कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल कनाल ने सोमवार को बयान दिया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने वाले कुणाल कामरा का मुंबई में “शिवसेना शैली” में स्वागत किया जाएगा।

मुंबई पुलिस ने भी कुणाल कामरा को समन जारी कर 31 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।

कुणाल कामरा पर भड़की शिवसेना, स्टूडियो में हुई तोड़फोड़
मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने स्टैंड-अप शो के दौरान कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें ‘गद्दार’ कहा और एक पैरोडी भी गाई। इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया और उस स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी, जहां यह शो हुआ था।

इसके बाद 23 मार्च को शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।

FCRA जांच की मांग, शिवसेना ने लिखा पुलिस को पत्र
शिवसेना नेता राहुल कनाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कुणाल कामरा के खिलाफ विदेशी फंडिंग और बेहिसाब पैसे को लेकर FCRA (विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम) के तहत जांच की मांग की है।

राहुल कनाल ने कहा,
“कानून से भागने वाले लोग हमेशा दोषी होते हैं। जब कुणाल कामरा मुंबई आएंगे, तो उनका स्वागत हमारी स्टाइल में किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि तमिलनाडु पुलिस कुणाल कामरा को सुरक्षा दे रही है।

मुंबई पुलिस का समन, मद्रास हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में कुणाल कामरा को 31 मार्च को पेश होने के लिए बुलाया है।

हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि कामरा को तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए एक बांड भरना होगा।

कामरा ने कोर्ट में दलील दी कि वह 2021 से मुंबई छोड़कर तमिलनाडु में रह रहे हैं और अब मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का डर है।

यह भी पढ़ें:

गाजी बहुत पाजी था! ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, सपा पर भी कसा तंज