बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को लोकसभा में उस वक्त जबरदस्त हंगामा हुआ, जब टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस इतनी आगे बढ़ गई कि कीर्ति आजाद ने गिरिराज सिंह पर पुराने रिश्तों को लेकर जोरदार हमला बोल दिया।
‘MLC बनने मेरे घर बैठते थे’ – कीर्ति आजाद का तंज!
दरअसल, टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे थे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने टोका-टाकी की, जिससे आजाद भड़क उठे। उन्होंने संसद में बीते दिनों के किस्से सुनाते हुए गिरिराज सिंह पर कई व्यक्तिगत हमले किए।
कीर्ति आजाद ने कहा –
“गिरिराज सिंह मेरे घर के चक्कर काटते थे, MLC बनने के लिए मेरे घर बैठते थे। इन्हें बात करने की तमीज नहीं है। मैं ‘आप’ कह रहा हूं और ये ‘तुम’ कहकर बात कर रहे हैं।”
उनकी इस टिप्पणी पर सदन में कई सांसद ठहाके लगाते दिखे। टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और कुछ महिला सांसदों ने भी हंसी के ठहाके लगाए।
सदन में बढ़ा हंगामा, अध्यक्ष ने की शांति की अपील!
जब बहस बढ़ने लगी तो लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे जगदंबिका पाल ने दोनों नेताओं को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी जारी रही। हालांकि, कुछ देर बाद दोनों नेता शांत हुए और अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गए।
आगे क्या?
महंगाई जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा के दौरान ऐसे व्यक्तिगत हमलों ने संसद का माहौल गर्मा दिया। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस विवाद पर आगे भी कोई प्रतिक्रिया आती है या यह सिर्फ बहस तक सीमित रहेगा।
यह भी पढ़ें:
MWC 2025: HMD ने लॉन्च किए अनोखे ईयरबड्स, जो फोन भी चार्ज करेंगे