शाहरुख़ खान थे फिल्म नायक की पहली पसंद

अनिल कपूर स्टारर 2001 में आई फिल्म नायक ने एक अलग कहानी पेश कर ऑडियंस को हैरान कर दिया था। तमिल फिल्म मुधलवन का हिंदी रीमेक ये फिल्म एक दिन के चीफ मिनिस्टर की कहानी है। थिएटर पर फ्लॉप हुई इस फिल्म को टीवी पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म को पहले शाहरुख़ खान करने वाले थे। इस फिल्म के लिए एक्टर ने साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था। लेकिन अंत में उन्हें रिप्लेस कर अनिल कपूर ने किये किरदार निभाया। कुछ सालों पहले शाहरुख़ खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म को छोड़ने का कारण बताया था।

शाहरुख़ खान थे फिल्म नायक के असली नायक
शाहरुख़ खान ने बताया था कि उन्होंने डायरेक्टर शंकर की फिल्म नायक साइन की थी। इस फिल्म के लिए एक्टर ने सिर्फ 1 रुपया साइनिंग अमाउंट ली थी। और डायरेक्टर को अपनी कई सारी डेट्स थी। एक्टर को तमिल वर्जन पसंद आया था। इसलिए वो नायक करना चाहते थे। लेकिन एक दिन के सीएम वाले कांसेप्ट से वो खुश नहीं थे। किंग खान के मुताबिक ये कांसेप्ट साउथ में चल गया था, लेकिन शायद नार्थ इंडिया में एक दिन के सीएम की कहानी को लोग पसंद नहीं करते। लेकिन डायरेक्टर उसी कहानी को पेश करना चाहते थे। इसलिए बाद में शाहरुख़ खान की जगह फिल्म के नायक बने अनिल कपूर। उनकी परफॉरमेंस ने खुश कर दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन जब टीवी पर टेलीकास्ट हुई तो कमाल हो गया।

शाहरुख़ खान का वादा
शाहरुख़ खान ने अपने इसी इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास अभी भी साइनिंग अमाउंट है। डायरेक्टर के पास उनका वादा है जब भी वो किसी फिल्म के लिए डेट्स मांगेंगे एक्टर मौजूद रहेंगे। डायरेक्टर शंकर, किंग खान के लिए जेम्स कैमरोन हैं। ऐसे में वो उनके साथ काम करना का मौका छोड़ना नहीं चाहते।