मां बनने के बाद यामी गौतम एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। इस बार वो एक ऐतिहासिक और सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म में नजर आएंगी, जो ‘शाह बानो केस’ पर आधारित है। यामी इस फिल्म में 62 साल की मुस्लिम महिला शाह बानो बेगम का किरदार निभाएंगी, जो भारतीय न्यायिक और सामाजिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण केस से जुड़ी थीं।
शाह बानो केस पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म 1985 के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित होगी, जिसमें शाह बानो ने अपने पति से तलाक के बाद मेंटेनेंस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी। यह केस तीन तलाक, महिलाओं के अधिकार, और मुस्लिम पर्सनल लॉ से जुड़ा था। शाह बानो के पक्ष में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला देशभर में सामाजिक और कानूनी चर्चा का विषय बन गया था।
यामी गौतम की तैयारी
यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह उनके करियर का एक आइकॉनिक रोल होगा। यामी ने हाल ही में मां बनने के बाद अपने काम पर वापसी की है, और वो इस नई चुनौती को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
निर्देशक और प्रोड्यूसर
इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा करेंगे, जो इससे पहले ‘फैमिली मैन सीजन 2’ जैसे सफल प्रोजेक्ट का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म को जंगली पिक्चर्स और इनसोम्निया मीडिया प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यामी के पास हैं और भी प्रोजेक्ट्स
शाह बानो केस पर आधारित इस फिल्म के अलावा यामी गौतम के पास ‘धूम धाम’ नामक रोमांटिक ड्रामा भी है, जिसमें वो प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
ब्रिटेन की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक पर लगे गंभीर आरोप, विपक्षी नेताओं ने की बर्खास्तगी की मांग