स्कैमिंग को लेकर लोगों के बीच अवेयरनेस बहुत जरूरी हो चुकी है आप देख सकते है की आपके आसपास कोई न कोई ऐसे घटना सुनने को मिल ही जाती है की आज इस जगह ऑनलाइन स्कैम हुआ अक्सर हम ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते हैं ये स्कैमर्स लोगों को फंसा कर और बाद में उनको ऑनलाइन ठगने की कोशिश करते है। हाल ही में कुछ नए स्कैम सामने आए है ये स्कैमर्स अब सीनियर सिटीजन को निशाना बना रहे हैं। आइये जानते हैं कि सीनियर सिटीजन इससे कैसे सुरक्षित रहें,
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों को बेहद परेशान होना पड़ जाता है। ठग इस नए स्कैम से बुजुर्ग लोगों को निशाना बना रहे हैं,
बुजुर्गों को इसका शिकार बनाना बेहद आसान है स्कैमर्स के लिए, इस स्कैम मके जरिए साइबर ठग बुजुर्ग लोगों से पर्सनल जानकारी की मांग करते हैं। आते है और उनसे झूठी मुसीबत होने का दावा भी करते हैं। इतना ही नही ये फर्जी रिश्तेदार बन जाते है और पैसों की डिमांड करते है। ये स्कैमर्स विदेश में फंसने की बात बोल कर आपको फसाते है, आपात मदद के नाम पर ये स्कैमर्स बुजुर्गों से पैसों ठगते हैं।
स्कैमर्स बुजुर्गों को इमोशनल ब्लैकमेल करते है और उन्हें शिकार बनाते हैं। स्कैमर्स फोन को अपना माध्यम बनाते है।साइबर ठग चालाकी के साथ बुजुर्गों को अपनी बातों में उलझाते है और उनसे पर्सनल जानकारी जैसे बैंकिंग डिटेल मांगने की फिराक में रहते है। डिटेल मिलते ही पैसे साफ कर देते है।अगर कभी भी बुजुर्गों के पास unknown number से फोन आए, जिसमें फोन करने वाला इंसान खुद को अपने आप को रिश्तेदार बताए तो आपको सावधान होने की जरूरत है।
फोन कॉल के माध्यम से कोई रिश्तेदार बनकरआपसे से मदद मांगता है तो भी सतर्क होने की जरूरत है।ऐसी स्थिति में अक्सर स्कैमर्स बुजर्गों को स्थिति को भांपने का मौका नहीं देते हैं।
अलग कोड के साथ अगर फोन पर कोई अनजान नंबर से कॉल आए, तो आपको सावधान होने की जरूरत है, ये एक तरह का स्कैम हो सकता है।इस तरह के स्कैम से बचने के लिए बुजुर्गों को किसी पर्सनल जानकारी जैसे बैंकिंग डिटेल को साझा नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़े:जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए उत्तर कुंजी को यहां से करें डाउनलोड, जानिए अंतिम तारीख