आज कल हर दूसरा इंटरनेट यूजर सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए हैकर्स भी एक्विट हो चुके हैं। सोशल मीडिया अकाउंट यूजर को भनक भी नहीं लगती और उसका अकाउंट हैक भी हो जाता है। हैकर्स सोशल मीडिया अकाउंट यूजर का अकाउंट हैक कर लेते हैं और फिर इसके बाद यूजर से पैसे की डिमांड करते हैं। अगर आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो इन अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर हमेशा ही अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है। एक रिपोर्ट की मानें भारत में 2023 में करीब 53 लाख अकाउंट हैक हुए हैं। कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।
हैकर तो नहीं कर आपके अकाउंट का इस्तेमाल
सभी सोशल मीडिया अकाउंट को समय-समय पर चेक करते रहें। कई बार सोशल मीडिया अकाउंट को फोन के अलावा दूसरे डिवाइस में ओपन किया जाता है। हम अकाउंट लॉग-इन तो कर लेते हैं लेकिन इसे लॉग-आउट करना ही भूल जाते हैं। ऐसे में आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है। इसी तरह इस सेटिंग के साथ यह भी जाना जा सकता है कि कहीं आपका अकाउंट किसी ऐसे डिवाइस में तो लॉग-इन नहीं है जो आपका है ही नहीं।
कितने डिवाइस पर लॉग-इन है सोशल मीडिया अकाउंट
सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।
अब बॉटम राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन लाइन वाले मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा।
अब Account Centre पर टैप करना होगा।
अब Password And Security पर टैप करना होगा।
अब Where You’re Logged In पर टैप करना होगा।
अब इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी के नीचे करंट डिवाइस के अलावा, एक्स्ट्रा डिवाइस की जानकारी (+10 More) के रूप में नजर आएगी।
अब इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी पर टैप करना होगा।
यहां सारे डिवाइस के साथ डेट की जानकारी मिलेगी, जब-जब आपने अकाउंट लॉग-इन कर छोड़ दिया।
अब Select Devices To Log Out पर टैप करना होगा।
सारे डिवाइस एक-एक कर सेलेक्ट कर Log Out पर टैप करना होगा
ऐसा करने के साथ ही आपका अकाउंट केवल करंट डिवाइस पर लॉग-इन होने के साथ नजर आएगा।
बता दें फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही मेटा के ऐप हैं, इसलिए यह सेटिंग एक ही ऐप से दो ऐप्स के लिए काम करती है। आप इंस्टाग्राम से ही इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक की सिक्योरिटी का ध्यान इस तरह रख सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
दलीप ट्रॉफी पहले दौर का मैच बेंगलुरू में, अश्विन और बुमराह को छोड़कर सभी सितारे खेलेंगे