भारत में गर्मी और बिजली खपत दोनों ही तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाला ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने एयर कंडीशनर (AC) के स्मार्ट और ऊर्जा-संवेदनशील इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इसका मकसद है आम लोगों की जेब पर असर कम करना और पर्यावरण को फायदा पहुंचाना। इस अभियान में खासतौर पर हैदराबाद जैसे बड़े शहरों पर फोकस किया जा रहा है, जहां आबादी और AC की खपत दोनों काफी ज्यादा हैं।
AC चलाने का स्मार्ट तरीका
BEE का कहना है कि अगर हम अपने AC का तापमान सिर्फ 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ा दें, तो बिजली की खपत में करीब 6% की कमी आ सकती है। उदाहरण के तौर पर, अगर सभी लोग AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें, तो पूरे देश में सालाना 20 अरब यूनिट बिजली की बचत हो सकती है। इससे न सिर्फ करीब 10,000 करोड़ रुपये बचाए जा सकते हैं बल्कि 8.2 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाई जा सकती है।
सरकार का खास संदेश
BEE के सचिव मिलिंद देवरे ने कहा कि तेलंगाना स्टेट रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (TSREDCO) को इस अभियान को बड़े पैमाने पर लागू करना चाहिए। इसमें घरों, दफ्तरों, मॉल्स, होटलों और सरकारी इमारतों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हैदराबाद जैसे शहरों की ऊर्जा खपत का सीधा असर देश के ऊर्जा स्थिरता और पर्यावरणीय लक्ष्यों पर पड़ता है। इसलिए 24°C सेटिंग अपनाना बेहद जरूरी कदम है।
24°C पर AC चलाने के फायदे
बिजली की खपत में 20°C के मुकाबले 24% तक कमी
बिजली के बिल में राहत
AC की उम्र बढ़ेगी
पर्यावरण पर असर कम होगा
कार्बन फुटप्रिंट में कमी
TSREDCO की योजना
TSREDCO की मैनेजिंग डायरेक्टर वी. अनीला ने बताया कि यह अभियान हैदराबाद और पूरे तेलंगाना में तेज़ी से लागू किया जाएगा। साथ ही BEE ने AC निर्माता कंपनियों से आग्रह किया है कि वे 24°C को डिफॉल्ट सेटिंग बनाएं, ताकि लोगों में ऊर्जा बचत की आदत खुद-ब-खुद विकसित हो सके। यह पहल पर्यावरण के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए भी लाभकारी साबित होगी।
यह भी पढ़ें: