सत्य नडेला की भारत में AI को लेकर बड़ी योजनाएं, पीएम मोदी से हुई अहम मुलाकात

भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी और नडेला के बीच इनोवेशन, तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

नडेला ने भी इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की और लिखा कि भारत को AI में सबसे आगे बनाने की दिशा में काम करने के लिए वह उत्सुक हैं। नडेला ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम भारत में AI-फर्स्ट दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में निरंतर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नडेला की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें नडेला से मिलकर खुशी हुई और वे भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं से अवगत हुए। उन्होंने बताया कि मुलाकात में इनोवेशन, तकनीक और AI के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

तेलंगाना के सीएम से भी मिले थे नडेला
इससे पहले, 30 दिसंबर को नडेला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात की थी। सीएम ने हैदराबाद को एक प्रमुख आईटी हब बनाने के लिए नडेला से समर्थन मांगा था और राज्य में निवेश के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस बैठक में दोनों के बीच राज्य के बुनियादी ढांचे में विकास और स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा की गई थी, जिससे हैदराबाद को दुनिया के टॉप-50 शहरों में शामिल करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़े :-

जियो की एआई प्लानिंग: डेटा के बाद एआई में भी धमाल