सलमान की ‘सिकंदर’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, ईद पर की ताबड़तोड़ कमाई

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर माहौल सेट हो गया है। यूं तो फिल्म ने पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं की थी, लेकिन जितना भी कमाया, अपनी कई फिल्मों से ज्यादा था। उम्मीद लगाई जा रही थी कि ईद पर फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी और हुआ भी कुछ वैसा ही है। पिक्चर ने भाईजान का ही पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलमान खान की फिल्म की कमाई को देखकर मेकर्स ने भी चैन की सांस ली होगी। जानिए फिल्म ने ईद पर कितनी कमाई की है।

‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन कितने कमाए?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का बजट ₹200 करोड़ है। यूं तो बजट निकलने से फिल्म अभी काफी दूर है, लेकिन जल्द ही पास पहुंच जाएगी। अगर वीक डेज में भी ठीक-ठाक कमाई होती रही तो। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ईद के दिन भारत से ₹29 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह सलमान खान की फिल्म ने उनका ही पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ ₹26 करोड़ कमाए थे। इसके साथ ही फिल्म का टोटल इंडियन नेट कलेक्शन ₹55 करोड़ हो गया है।

दुनियाभर से फिल्म की कमाई?
नाडियाडवाला एंड सन्स ने पहले दिन फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई शेयर की थी। इसके मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर से ₹54.72 करोड़ का कारोबार कर लिया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिक्चर जल्द ही ₹100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। दरअसल, दूसरे दिन फिल्म ₹100 करोड़ के करीब पहुंच भी गई होगी। अब इंतजार है वर्ल्डवाइड आंकड़ों का।

सलमान के आगे 1200 करोड़ वाली फिल्म भी फेल!
दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ‘सिकंदर’ 28वें नंबर पर है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की रईस, चेन्नई एक्सप्रेस और वॉर जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। साथ ही दुनियाभर में धूम मचाने वाली RRR भी पीछे रह गई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ₹1200 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन हिंदी में दूसरे दिन सिर्फ ₹24 करोड़ कमाए थे, जो ‘सिकंदर’ से काफी कम है।

ऐसे हो सकता था और भी फायदा
अगर सलमान खान की ‘सिकंदर’ को मेकर्स ने फ्राइडे को रिलीज किया होता, तो अब तक फिल्म ₹100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी होती। उन्हें फ्राइडे के बाद शनिवार और रविवार का भी फायदा मिलता और साथ ही ईद पर भी अच्छी कमाई होती। लेकिन मेकर्स इस स्ट्रेटेजी को समझ नहीं पाए, जिससे अब थोड़ा नुकसान होगा। दरअसल, वीक डेज में फिल्मों की कमाई अक्सर कम होती है। ‘सिकंदर’ की असली परीक्षा मंगलवार को होगी। देखना होगा कि फिल्म तीसरे दिन कितनी कमाई करती है।

यह भी पढ़ें:

भीगी मूंगफली खाने के जबरदस्त फायदे