साल 2007 में रिलीज हुई सलमान खान और गोविंदा की फिल्म ‘पार्टनर’ आज भी फैन्स के दिलों में ताजा है। फिल्म का हर सीन, हर गाना सुपरहिट था। खासकर ‘सोनी दे नखरे’ गाना तो जैसे पार्टी एंथम बन गया था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर डेविड धवन को सबसे ज़्यादा टेंशन हो गई थी?
🎥 जब डेविड धवन बोले – 15 करोड़ खड़े हैं, क्लोजअप मारो!
स्क्रीनप्ले राइटर आलोक उपाध्याय, जिन्होंने डेविड धवन के साथ कई फिल्में की हैं, उन्होंने ‘पार्टनर’ के सेट से एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। एक इंटरव्यू में आलोक ने बताया कि सलमान और गोविंदा की मोटी फीस ने डेविड को हल्का परेशान कर दिया था।
उन्होंने बताया,
“गाने की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर ने कुछ लंबी-लंबी शॉट्स लीं थीं। डेविड साहब ने मुझसे कहा – एक एक्टर ने 10 करोड़ लिए हैं, दूसरा 5 करोड़… मतलब 15 करोड़ के हीरो कैमरे के सामने खड़े हैं और तुम इनके सिर्फ पैर शूट कर रहे हो?”
💡 डेविड का फंडा – चेहरा दिखाओ, पैसा बनाओ!
डेविड धवन ने कोरियोग्राफर को समझाया –
“तुम 50 रुपए के फूल और 10 रुपए की सजावट दिखा रहे हो, लेकिन मेरी फिल्म इससे हिट नहीं होगी। जो 15 करोड़ के दो बंदे खड़े हैं, उनका चेहरा दिखाओ, पब्लिक उसी पर ताली बजाएगी, सीटी मारेगी और फिल्म हिट होगी।”
आलोक उपाध्याय ने कहा कि डेविड धवन सेट पर बेहद प्रोफेशनल होते हैं और हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में चले और अच्छी कमाई करे।
यह भी पढ़ें: