सैफ अली खान की धमाकेदार वापसी: हमले के बाद भी ‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन में बिजी

साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही। 16 जनवरी को सैफ पर चाकू से हमले की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही दिनों में उन्होंने रिकवरी कर ली और घर वापस लौट आए।

अब इस मामले पर उनके को-स्टार जयदीप अहलावत ने सैफ के हौसले और प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की है। हालांकि, सैफ की इतनी तेजी से रिकवरी को लेकर लोग हैरान भी हैं।

🚨 हमले की पूरी कहानी
सैफ के घर में एक अजनबी शख्स चोरी के इरादे से घुस आया था। जब सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो हमलावर ने उन पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है और उन्होंने आराम की सलाह के बावजूद काम पर वापसी कर ली है।

🎯 जयदीप अहलावत ने की सैफ के जज्बे की सराहना
‘पाताल लोक’ फेम एक्टर जयदीप अहलावत ने सैफ के जख्मों और उनकी हिम्मत के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा:

“मुझे हकीकत पता है, मैंने उनके शरीर पर चोट के निशान देखे हैं। सैफ ने इस मुश्किल दौर को बड़े ही सकारात्मक तरीके से लिया और अपने काम पर लौट आए।”

जयदीप ने बताया कि हमले की खबर सुनते ही उन्होंने करीना कपूर खान को मैसेज कर सैफ की कुशलता के बारे में पूछा था। जयदीप और करीना फिल्म ‘जाने जान’ में साथ नजर आ चुके हैं।

🎥 ‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन में जुटे सैफ अली खान
चोटों के बावजूद सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इवेंट में सैफ प्लास्टर लगे हाथ और गर्दन पर पट्टी के साथ नजर आए। इस इवेंट में उन्होंने कहा:

“यहां आपके सामने खड़ा होना बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।”

💬 सैफ का जज्बा बना मिसाल
सैफ अली खान ने साबित कर दिया कि प्रोफेशनलिज्म और जज्बा किसी भी मुश्किल हालात से बड़ा होता है। उनकी हिम्मत और साहस ने एक बार फिर से उनके फैंस का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें:

विटामिन बी-12 की अधिकता से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं