सैफ अली खान पर चाकू से हमला, करिश्मा तन्ना ने सिक्योरिटी को लेकर जताई चिंता

सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हुए हमले ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी हो चुकी है और अब वे खतरे से बाहर हैं। सैफ का हालचाल जानने के लिए अस्पताल में सेलेब्रिटीज का आना-जाना लगा हुआ है।

पड़ोसी करिश्मा तन्ना सदमे में
सैफ अली खान की पड़ोसी और टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इस हादसे के बाद सदमे में हैं। करिश्मा ने मीडिया के सामने इसे डरावना हादसा बताया और बांद्रा इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

‘ये हादसा एक वेकअप कॉल है’
सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं। इस बिल्डिंग में कई और सितारों के घर भी हैं। जब करिश्मा तन्ना इस हादसे के बाद बाहर निकलीं, तो मीडिया ने उनसे इस घटना को लेकर सवाल किया। इस पर करिश्मा ने कहा,
“बाहर का माहौल अभी बहुत अजीब और तनावपूर्ण है। हर तरफ पुलिस और मीडिया नजर आ रही है। ये बहुत बुरा हुआ है। ये हादसा बांद्रा की कई स्टैंडअलोन बिल्डिंग्स के लिए एक वेकअप कॉल है। हमें सुरक्षा को गंभीरता से लेने की जरूरत है।”

‘सालों से सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग कर रही हूं’
करिश्मा तन्ना ने यह भी खुलासा किया कि वे पिछले एक साल से अपनी सोसाइटी में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा,
“मैंने हाउसिंग सोसाइटी से कहा है कि सिक्योरिटी टाइट करें। वॉचमैन को ट्रेनिंग की जरूरत है। उनके पास इस तरह के इमरजेंसी हालात को संभालने के लिए जरूरी इक्विपमेंट नहीं हैं। कोई भी संदिग्ध आसानी से बिल्डिंग में घुस सकता है। परिवारों की सुरक्षा के लिए ये बेहद डरावना है।”

‘मुंबई में सिक्योरिटी की जरूरत’
करिश्मा तन्ना ने मुंबई जैसे बड़े शहर में सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा,
“मुझे उम्मीद है कि लोग इस घटना से सबक लेंगे। कोई भी परिवार इस तरह के हादसे डिजर्व नहीं करता। मेरी बिल्डिंग में भी ज्यादा गार्ड्स होने चाहिए और सिक्योरिटी मजबूत करनी चाहिए।”

बॉलीवुड में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
सैफ अली खान पर हुए इस हमले ने बॉलीवुड में सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। सेलेब्स के लिए प्राइवेट गार्ड्स और सुरक्षा उपायों की मांग बढ़ सकती है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

इस घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

एक वक्त का खाना भी नहीं था नसीब, आज 101 करोड़ की मालकिन हैं समांथा