साई पल्लवी बनीं लकी चार्म, “थंडेल” ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी की नई फिल्म “थंडेल” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं, और इस दौरान इसने कई यूनीक उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। खास बात ये है कि फिल्म अपने बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है। वहीं, नागा चैतन्य और साई पल्लवी की जोड़ी को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

100 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री!
“थंडेल” को तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया था, लेकिन हिंदी बेल्ट में फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बावजूद, विदेशों में इसका शानदार प्रदर्शन जारी है।

ओपनिंग डे पर फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी।
पहले वीकेंड में इसने 36.40 करोड़ रुपये जुटा लिए थे।
भारत में 10 दिनों में फिल्म ने 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
वर्ल्डवाइड, इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, और ये नागा चैतन्य की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है।
साई पल्लवी बनीं “थंडेल” की लकी चार्म!
फिल्म में नागा चैतन्य के अपोजिट साई पल्लवी नजर आई हैं, जो रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म “रामायण” में भी लीड रोल निभा रही हैं। साई पल्लवी इस फिल्म में नागा चैतन्य के लिए गुड लक चार्म साबित हुई हैं।
नागा चैतन्य के 16 साल के करियर में पहली बार उनकी किसी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। “थंडेल” 10 दिनों में ही अपने बजट से दोगुना कलेक्शन कर चुकी है, जिससे ये उनकी अब तक की सबसे फास्टेस्ट अर्निंग फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़ें:

क्या आपके कानों में लगातार खुजली होती है? जानें इसके गंभीर संकेत