रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 नंवबर को ही जारी हो चुका है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. आआरबी ने 24 नवंबर को एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर चुका है. परीक्षा का आयोजन 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर, 2024 को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार ई-कॉल लेटर परीक्षा शहर और तिथि सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
परीछा सीटीबी मोड में आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर उन्हें ई- एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आडईडी कार्ड लेकर जाना होगा. बिना इन डाक्यूमेंट्स के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
यहाँ डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए आरआरबी आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
यहां कैंडिडेट लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.
कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर अपने हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में नाम, परीक्षा केंद्र का पता, रोल नंबर, रिपोर्टिंग समय, आवश्यक दस्तावेजों की सूची आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी.
कितने पदों पर होनी हैं बहाली?
रेलवे भर्ती बोर्ड इस परीक्षा के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में 452 सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) और 4,208 कांस्टेबल (कार्यकारी) पदों पर बहाली करेगा. सीटीबी परीक्षा में सफल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़े :-
WhatsApp की इस नई ट्रिक से अब 200 से ज्यादा लोगों को मैसेज भेजना हुआ और भी आसान