पाकिस्तानी संसद में दिखा रोमांटिक माहौल, महिला सांसद की बात सुन शरमा गए स्पीकर

भारत और पाकिस्तान यूं तो पड़ोसी देश हैं, लेकिन दोनों ही देशों की कार्य व्यवस्था में काफी फर्क है. यहां तक कि दोनों की राजनीति में ज़मीन-आसमान का फर्क है. इस वक्त भारतीय संसद में जहां विपक्ष तमाम मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है और यही सुर्खियां बना हुआ है, वहीं पाकिस्तान में अलग ही माहौल है. इस वक्त पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मुद्दे छोड़ रोमांटिक माहौल दिख रहा है.

भारत में संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, तो वहीं पाकिस्तान में भी पार्लियामेंट चल रही है. वो बात अलग है कि हमारी संसद में बहस हो रही है और पड़ोसी देश में माहौल अलग ही हवाएं चल रही हैं. इमरान खान कैबिनेट की पूर्व मंत्री जरताज गुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी मुस्कुरा देंगे. स्पीकर और जरताज गुल के बीच की बातचीत वाकई दिलचस्प है.

पाकिस्तानी वीडियो वैसे भी भारत में खूब पसंद किए जाते हैं. इस बार वीडियो संसद का है. यहां नेशनल असेंबली के मौजूदा स्पीकर अयाज़ सादिक हैं. जिस दिन का ये वीडियो है, उस दिन महिला सांसद जरताज गुल अपनी बात रख रही थीं. उन्होंने कहा, ‘स्पीकर सर, आपकी तवज्जो चाहती हूं.’ स्पीकर ने कहा- जी, प्लीज. इस पर जरताज गुल ने बोला – ‘मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आंखें डालकर बात करना सिखाया है. सर, अगर मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती हूं.’ इतना ही नहीं स्पीकर ने कहा- ‘मैं सुन लूंगा. देखूंगा नहीं. मैं महिलाओं की आंख में आंख डालकर नहीं देखता.

जरताज गुल का अंदाज़ और स्पीकर का जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वे इस साल हुए चुनाव में डेरा गाजी से दोबारा चुनकर असेंबली पहुंची हैं. पाकिस्तानी संसद का वीडियो हुआ वायरल. @Bitt2DA नाम के एक्स अकाउंट से शेयर ये वीडियो देख भारतीय लोग भी मौज लेने लगे है. एक यूज़र ने कमेंट किया है – ‘अपने यहां भी काश ऐसा होता.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- स्पीकर साहब जेंटलमैन लग रहे हैं. कई यूज़र्स इस बात का मज़ाक उड़ा रहे थे कि संसद में माहौल कितना रंगीन है.